Size: 1000 Gms
₹1,200
Product details
च्यवनप्राश बनाने की विधि: इस च्यवनप्राश को आयुर्वेद के अनुसार विधिवत बनाया गया है। पहले देसी आमला को धो कर उबाला गया फिर उसका गुड्डा निकाल कर देसी गाय के बिलोना घी में पीठी तैयार की गयी।
फिर एक सभी जड़ी बूटियों का काढ़ा बनाया गया जिसको पीठी में मिलाया गया और लोहे की कढ़ाई में पकाया गया
उसके बाद ये जड़ी बूटीओ का पाउडर डाला गया
जिसमें दशमूल की दस औषद्यि, पीपली, काकरा सिंघी, मुनक्का, गिलोय, हरड़, खरैटी, अडूसा, छोटीइलाइची, चन्दन, जीवन्ति, कचूर, नागरमोथा, अगर, अश्वगंधा, सतावर, विधारीकंद, वंशलोचन, दालचीनी इत्यादि
च्यवनप्राश को बनाने में देसी आर्गेनिक खांड,देसी गाय का बिलोना घी और रॉ हनी का प्रयोग किया गया है
Packed in Branded high Quality Glass Jar.
Similar products